थाना उरगा में मनाया गया संविधान दिवस, बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को किया गया याद।
कोरबा (समाचार मित्र) थाना उरगा में संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अम्बेडकर के चैल चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माण में उनकी भूमिका को याद किया गया। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने संविधान के उद्देश्यों को बताते हुए उद्देशिका का वाचन किया और स्टॉफ सहित नागरिकों को संविधान में लिखित मूल कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा की संविधान देश की न्याय व्यवस्था की नीव है इसके अनुरूप ही सारे नियम कायदे बनाए जाते है इसलिए प्रत्येक नागरिक को संविधान पढ़ना और जानना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस स्टॉफ ने थाना प्रभारी युवराज तिवारी को संविधान की किताब भेंट की। इस कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित नागरिकों एवं पुलिस स्टॉफ को मिठाई प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना उरगा के समस्त स्टॉफ सहित कई नागरिक उपस्थित रहे।