कटघोरा (समाचार मित्र) शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा के एमएससी प्राणी शास्त्र प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कटघोरा के प्रयोगशाला में जल परीक्षण का अध्ययन किया, जिसमें जल का गंदलापन, कठोरता, क्लोराइड परीक्षण, पीएच मान, एल्केलाइन टेस्ट, कंडिक्टिविटी टीडीएस परीक्षण, बैक्टीरिया परिक्षण आदि किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता हर्ष कबीर, केमिस्ट रवि केसरी के मार्गदर्शन में यह परीक्षण कार्य सम्पन्न हुआ। डॉ मदन मोहन जोशी प्राचार्य के संरक्षण एवं प्रो नूतन पाल कुर्रे विभाग अध्यक्ष प्राणी शास्त्र के मार्गदर्शन में विज्ञान के छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच, शुद्ध पेयजल जागरूकता हेतु छात्र-छात्राओं ने 29 नवंबर 2023 को यह अध्ययन कार्य संपन्न किया। जिसमें 19 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें शीतला साहू, सत्या, रश्मि राज, यामिनी, गमला उइके, रंजीता, प्रीतिलता, महिमा केशरवानी, रुचि वैष्णव, वर्षा प्रजापति, पायल यादव, अंजू कंवर, मोहिनी जायसवाल, अंजू सिंह, हाफिजा, स्वाति टंडन, अन्नपूर्णा सिंह, अगस्त, श्वेता कुमारी शामिल रहीं।
