Korba
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा किया गया सेवा आश्रम का निरीक्षण, वृद्धजनों की सुविधाओं का लिया जायजा।
कोरबा (समाचार मित्र) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के सचिव सुश्री डिंपल महोदया द्वारा कोरबा में स्थित “अपना सेवा आश्रम” में रह रहे पीडितजन (मानसिक अस्वस्थ, बेघर पीडितजन, अनाथ व वृद्धजन) को आश्रम के कार्यकर्ताओ और पैरालीगल वालेंटियर विजय लक्ष्मी सोनी आदि की उपस्थिति में पीडितों के लिए उचित स्वास्थ्य व दवाओं की सुविधा और अनाथ बच्चों का पहचान पत्र आदि के संबंध में निरीक्षण किया गया तथा उक्त विषय के संबंध में वहा के देखभाल करने वाले केयरटेकर से जानकारी लिया गया और पीड़ित पक्ष की सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा की जायेगी आदि संबंध में चर्चा की गई। आश्रम के कार्यकर्ताओं ने संतुष्ट होकर प्राधिकरण का धन्यवाद किया।