SECL बुडबुड परियोजना में ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रर्दशन, मांगे पूरी होने तक अड़े रहेंगे ग्रामीण !
कोरबा (मदन दास) एसईसीएल बुडबुड परियोजना में आज क्षेत्रीय ग्रामीणों ने खदान बंद आंदोलन में उपस्थित होकर अपनी मांगों के लिए अड़े रहे । ग्रामीण अपनी मांगों के संबंध में प्रबंधन एवं प्रशासन को अवगत कराते हुए निवेदन किया था , कि हमारी मांगों पर शीघ्र निराकरण किया जाए अन्यथा खदान बंद आंदोलन किया जाएगा । खान प्रबंधक एसईसीएल बुडबुड सरायपाली के द्वारा मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के कारण ग्राम बुडबुड , राहाडीह , सरायपाली , तालापार , दमिया , करतली , पुटा , डोंगानाला , केराझारिया , धौराभाठा , डुग्गुपथरा के सैकड़ो महिला पुरुष खदान के गेट पर बैठ गए जो शाम 6 बजे तक लगातार 8 घण्टे तक जारी रहा । ग्रामीण चाहते थे , कि हमारी मांगों पर सक्षम अधिकारियों के द्वारा निराकरण किया जाए । ग्रामीण तेज धूप में गेट के सामने बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते रहे । प्रबंधन एवम ग्रामीणों के बीच 29 सितंबर को महाप्रबंधक कार्यालय कोरबा में बिलासपुर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मांगों के संबंध में बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी ।