ChhattisgarhKorba

SECL के हेवी ब्लास्टिंग से मकान हो रहे क्षतिग्रस्त, ग्रामीण दहशत में !

कोरबा (मदन दास) एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के ग्रामीण खदान के कारण दहशत में रहने को मजबूर हैं । खदान उत्पादन हेतु भारी हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है जिस कारण मकान में दरार पड़ रही हैं छप्पर गिर रहे हैं । कभी भी मकान गिर सकता है छप्पर की गिरने से लोगों के जान भी जा सकती है। यह सिलसिला लगातार कई वर्षों से चल रहा है । पिछले कई वर्षो से ग्रामीणों के द्वारा पत्राचार करने के बाद भी अनसुना करते हुए लगातार तीव्र ब्लास्टिंग किया जा रहा है । ब्लास्टिंग करने के लिए डीजीएमएस के द्वारा किए गए हैं उन मापदंडों को भी दरकिनार कर लापरवाही पूर्वक बेसिक सेठ के अधिकारी कार्य कर रहे हैं जिन अधिकारियों को खान सुरक्षा की जवाबदारी है उनके द्वारा नियमों को दरकिनार कर यह कार्य किया जा रहे हैं घटना पूर्व में घटित हो गई है कुछ लोग छोटी भी हो गए हैं इसके बाद भी प्रबंधन इस तरह हैवी ब्लास्टिंग कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। हाल ही में एसईसीएल कुसमुंडा अन्तर्गत ग्राम रिस्दी निवासी महीपाल सिंग का घर खदान द्वारा ब्लास्टिंग होने से क्षतिग्रस्त हो गया और ग्रामीण का लगभग 2 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। इसी तरह कई अन्य लोगों का भी नुकसान हुआ है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button