SAKTI : पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंची थाना बाराद्वार, पुलिस कर्मियों का किया मार्गदर्शन, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश।

सक्ती (समाचार मित्र) पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ( भा.पु.से.) द्वारा थाना बाराद्वार का आकस्मिक निरीक्षण कर अपराध समीक्षा किया गया । इस आकस्मिक निरीक्षण में निम्न विषयों पर गहन समीक्षा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
1.लंबित अपराध, मर्ग एवं चालान – सभी लंबित प्रकरणों, विशेषकर गंभीर अपराधों एवं लंबित मर्ग की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, समय-सीमा के भीतर चालान प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
2.बीट सिस्टम की कार्यप्रणाली – बीट सिस्टम की प्रभावशीलता, बीट पुलिस की नियमित उपस्थिति, जनता से संवाद एवं निगरानी व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया। सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस संबंध में प्रभावी बीट व्हॉट्सप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए।
3.कम्युनिटी पुलिसिंग – जनसहभागिता बढ़ाने एवं पुलिस के प्रति जनता के विश्वास को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। स्थानीय प्रतिनिधियों व नागरिकों से संवाद कायम रखने के निर्देश दिए गए।
4.थानों की आंतरिक व्यवस्था – cctns सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
5.प्रेरणा एवं सम्मान – उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों एवं सिपाहियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा हेतु सार्वजनिक रूप से सराहा गया तथा उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप इनाम प्रदान किया गया।
6.नवीन कानूनों की जानकारी – हाल ही में अधिसूचित नए विधिक प्रावधानों की जानकारी बैठक में दी गई, जिससे अधिकारीगण अद्यतन रहकर कार्य कर सकें।
7.तकनीकी उन्नयन एवं नवीन एप्स का परिचय – पुलिस कार्यप्रणाली में उपयोगी नवीन मोबाइल एप्लिकेशनों (जैसे e sakshya , e summons, NATGRID आदि) के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके उपयोग हेतु प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी और समस्त स्टाफ को यह स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने, लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण एवं जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार में कोई कमी न हो।
इस दौरान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सक्ति श्री मनीष कुंवर, थाना प्रभारी लखन पटेल एवं थाना बाराद्वार के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रीडर प्रधान आरक्षक श्री शरद जगत, कांस्टेबल अश्विनी राठौर, किशन बरेठ एवं साइबर प्रकोष्ठ से प्रधान आरक्षण प्रेम राठौर उपस्थित थे।