श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पहले तल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. तीन मंजिला इस भव्य मंदिर का निर्माण कार्य और अयोध्या का विकास ढाचा साल 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है. मंदिर के प्रथम तल का कार्य पूरा हो चुका है मंदिर के गर्भगृह और दीवारों पर देवी-देवताओं के प्रतिमाओं की खूबसूरत नक्काशी की जा रही है. नवंबर 2023 तक यह सारे कार्य पूरे हो जाने की उम्मीद है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश का मेगा इवेंट बनाने की तैयारी है, कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुष्प वर्षा कराने और पूरे शहर को स्थानीय कुम्हारों के बनाये दीपक से शहर को रौशन करने की योजना है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देश भर के 5 लाख से अधिक मंदिरों में राम नाम कीर्तन कराया जाएगा.
Related Articles
KORBA : दीपावली से पूर्व कोरबा जिले को मिला स्थाई जिला पंचायत सीईओ, राज्य शासन से जारी हुआ आदेश ।
October 28, 2024
KORBA : ग्राम सभा से सरपंच एवं प्रभारी दोनों नदारत, बरकोन्हा में विकास कार्यों में लापरवाही उजागर, शासन के आदेशों की उड़ रही धज्जियां ।
October 2, 2024
खुशियां मनाने से पहले ही लगा ग्रहण, अदालत ने पहले दी जमानत, फिर ED पहुंच गई हाई कोर्ट, अब जमानत पर फिर लगा ब्रेक, जानें पूरा मामला !
June 21, 2024
सुखरीकला के छात्र-छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण, वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लैंको पावर प्लांट एवं मानिकपुर खदान का किया भ्रमण ।
May 27, 2024