ChhattisgarhHealthKorba

NKH हॉस्पिटल कोरबा के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, मरीज के मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में मचाया जमकर हंगामा।

पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट

कोरबा (समाचार मित्र) शहर के NKH हॉस्पिटल आए दिन लापरवाही और मरीजों के साथ विवादों के मामलों में सुर्खियों में रहता है आज फिर से NKH हॉस्पिटल में एक मरीज के मौत होने के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की हाथापाई तक की नौबत आ गई. इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालाl

मृतक सत्यनारायण पटेल (52 वर्ष) दादर खुर्द का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले बीपी लो होने पर उसे NKH अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसका उपचार चल रहा था. वहीं मंगलवार की सुबह आईसीयू में लगभग 6 से 7 के बीच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गईl

मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया सत्यनारायण पटेल सुबह 6:00 बजे तक परिजनों से बातचीत कर रहा था. अस्पताल से छुट्टी लेने की बात कह रहा था इसी बीच डॉक्टर ने हाथ पैर बांधकर क्या ऐसा इंजेक्शन लगाया जहां अचानक उसकी मौत हो गईl और मरीज से नहीं मिलने दिया जा रहा था इसके बाद आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई. परीजनों ने आरोप लगाया है की डॉक्टर के लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया अस्पताल में नर्स और गार्ड उनसे अभद्रता की और विवाद किया गया. वहीं मारपीट करने को भी उतारू हो गए.

डॉ. सुदीपकर शाह ने बताया मरीज को कई प्रकार के रोग थे. जिसका इलाज चल रहा था. आज उसके सीने से पानी निकालना था जिसकी तैयारी चल रही थी. अचानक सांस लेने में उसे दिक्कत हुई. इसके बाद उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने उनके साथ मारपीट नहीं की लेकिन गार्ड और नर्स के साथ हाथापाई जरूर हुई है.

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया ने बताया कि सत्यनारायण पटेल नामक व्यक्ति को भर्ती कराया गया था. जिसे बीपी लो का शिकायत था. मौत होने के बाद परिजनों के द्वारा हंगामा मचाने की सूचना मिली थी. जहां मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइए दी गई. फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button