ChhattisgarhKorba

NH पर बैठे मवेशियों को अज्ञात वाहन ने कुचला, 18 गायों की मौत, सड़क पर बैठे गायों को नियंत्रित करने में प्रशासनिक तंत्र फैल !

कोरबा (समाचार मित्र न्यूज) एक तरफ दिन में पशुओं को सड़क दुर्घटना से बचाने विचार मंथन किया गया तो दूसरी ओर इस चर्चा के चंद घंटे बाद ही नेशनल हाइवे में 18 गायों की अकाल मौत हो गई. इससे मवेशियों की सुरक्षा पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह लग गया है. आगे पढ़ें…

हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद प्रशासन सड़कों पर विचरण कर रहे आवारा पशुओं को गौठान पहुंचाने और पशु मालिकों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित करने कोरबा जिले के पाली जनपद में सचिव-सरपंचों की बैठक आयोजित हुई.

बैठक के महज कुछ घंटे बाद ही नेशनल हाईवे फोरलेन पर 18 पशुओं की अकाल मौत हो गई. पाली से कटघोरा नेशनल हाईवे मार्ग पर चैतमा के पास स्थित ग्राम कपोट के मुख्य हाईवे मे बीती रात अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया. जिसमें 18 मवेशी की मौत हो गई. कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि गौठान होने के बाद भी पशुओं को वहां नहीं रखा जाता. जिसके कारण मवेशी सड़कों पर विचरण करते रहते हैं और खेतों में घुस कर फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं.

स्थल चिन्हांकित करने के निर्देश

बैठक में सभी सचिव व रोजगार सहायकों को नेशनल हाइवे के किनारे उन स्थानों को चिन्हांकित करने के लिए निर्देशित किया गया. जहां पशु विचरण करते हैं. वहां के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के साथ एक टीम गठित कर लगातार ऐसे जगह की मॉनिटरिंग करने को कहा गया है. इसके साथ ही पशु मालिकों को समझाइश देने व बार-बार इस तरह की गलतियां होने पर 1000 रुपए जुमार्ना वसूलने के लिए भी निर्देशित किया गया. अभी तक चैतमा से 2, कपोट से 2 पशुपालकों से 4,000 रुपए जुर्माना वसूला गया. आवारा पशुओं को निकटतम कांजी घर या गौठान में ले जाने के लिए निर्देशित किया गया है.

पशुपालकों पर सख्ती के निर्देश

कुछ पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं को सड़कों व सार्वजनिक स्थलों में विचरण के लिए छोड़ दिया जाता है. जिससे गंभीर दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है. मवेशियों के जीवन अंगों के लिए भी खतरा है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद जनपद पंचायत पाली में भी तत्संबंध में सचिवों की बैठक लेकर ऐसे पशुपालकों को पहले समझाइश देने व दोबारा गलती करने पर उनके विरुद्ध जुर्माना की कार्यवाही करने के निर्देश जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी द्वारा दिया गया.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button