National

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में किसको मिलेगी बहुमत ? जाने सर्वे में चौकाने वाले आंकड़े ….

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. एक तरफ कांग्रेस की विपक्षी गठबंधन एक दशक बाद सत्ता में आना चाहती है, वहीं वर्तमान एनडीए की सत्तारूद्ध सरकार अपनी जीत की हैट्रिक लगाने के फिराक में होगी.

इसी बीच कुछ दिनों पहले टाईम्स नाऊ ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर एक सर्वे किया था, जिसके नतीजे विपक्षी गठबंधन की नींद उड़ाने वाली है.

टाइम्स नाऊ की ईटीजी सर्वे के मुताबिक, 49 फीसदी लोगों का मानना है कि विपक्ष गठबंधन 2024 के आम चुनाव में पीएम मोदी के सामने नहीं टीक पाएगा. वहीं 19 फीसदी लोगो का कहना है कि एकजुट विपक्ष कुछ हद तक ही बीजेपी को टक्कर दे सकता है. जबकि करीब 17 प्रतिशत ने माना है कि एकजुट विपक्ष बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकता है, वहीं 15 फीसदी लोगो ने पता नहीं में अपना जबाव दिया.

सर्वे में इनको मिले इतने सीट
ईटीजी सर्वे के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को आगामी लोकसभा चुनाव में अच्छी बढ़त मिलता दिख रहा है. सर्वे में बीजेपी की गठबंधन को 292 से 338 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 106-144 सीटें मिलने की बात सामने आई है.

वहीं टीएमसी को 20 से 22 सीटें, वाईआरसीपी को 24 से 25 सीटें, नवीन पटनायत की बीजेडी को 11-13 सीटें तो वहीं अन्य के खाते में 50 से 80 सीटें जाता दिख रहा है. बता दें कि जब ये सर्वे की गई थी तब टीएमसी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं थी.

कौन है लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत पीएम उम्मीदवार?
ईटीजी सर्वे में के प्रश्न कौन हो सकता है लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत पीएम उम्मीदवार? इसपर किए गए सर्वे के मुताबिक, 13 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी हो सकते है पीएम कैंडिडेट्स, वहीं 12 प्रतिशत लोगों ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को वोट दिया है. इस सर्वे में केवल 6 फीसदी लोगों ने माना की बिहार के सीएम नीतीश कुमार हो सकते है मजबूत पीएम उम्मीदवार, वहीं 5 फीसदी लोगों ने केसीआर के पझ में वोट किया. जबकी सबसे ज्यादा 64 फीसदी लोगों का मानना है कि वर्तमान पीएम मोदी ही हो सकते है 2024 लोकसभा के लिए मजबूत उम्मीदवार.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button