ChhattisgarhCrimeKorba

KORBA : 2 तहसीलदारों की पिटाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला !

कोरबा (समाचार मित्र) आदर्श नगर बस्ती में बीती रात दो तहसीलदारों की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु आदर्श नगर स्थित एक सैलून पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने उनके वाहन चालक से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे दोनों अधिकारियों पर भी हमला कर दिया गया, जिससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी के अनुसार 3 आरोपियों को तहसीलदारों से मारपीट करने वाले पुनेश, पवन और प्रीतम को पुलिस गिरफ्तार किया है। कुसमुंडा टी आई युवराज तिवारी का कहना है कि मारपीट में शामिल अन्य की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।मुख्य आरोपी हितेश सारथी को आदतन अपराधी बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और बाकी फरार हमलावरों की तलाश जारी है।

कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी के अनुसार, चार आरोपियों पुनेश, बबन, डिंपल और हितेश सारथी को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी हितेश सारथी को आदतन अपराधी बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और बाकी फरार हमलावरों की तलाश जारी है।

धारा 191(2),109,310(2) bns के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!