ChhattisgarhCrimeKorba

KORBA : लगातार बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत, चोरी की कई घटनाओं के बाद अब घर में घुसकर हथियारों के सहारे डकैती कर रहे अपराधी !

कोरबा (समाचार मित्र) जिले के बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनगुड़ा पंचायत के तराईडांड बस्ती में बीती रात एक दिल दहला देने वाली डकैती की वारदात हुई। देर रात करीब 1:30 बजे दो दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों के गिरोह ने ग्राम निवासी शत्रुघ्न दास के घर पर धावा बोल दिया।

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने घर में घुसते ही परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और उन्हें हथियारों के बल पर धमकाया। भय के माहौल में किसी को विरोध करने का मौका नहीं मिला। इसके बाद लुटेरों ने घर में रखे करीब ₹1.50 लाख नकद और लगभग ₹10 लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें धमकाकर चुप करा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लुटेरों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह संगठित गिरोह की वारदात प्रतीत हो रही है। जांच तकनीकी और मानवीय दोनों आधारों पर की जा रही है।

इस भयावह डकैती से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है ताकि क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास दोबारा बहाल हो सके।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!