Korba
KORBA : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए जिले के अधिकांश थानों के प्रभारी, उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी बने कटघोरा प्रभारी, जानें किसे मिला उरगा, कोरबा कोतवाली, दीपका जैसे बड़े थाने का प्रभार !

कोरबा (समाचार मित्र) पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है कोरबा पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के बाद बड़ी फेरबदल करते हुए लगभग सभी थानो के प्रभारी बदल दिए गए है।

करतला थाना प्रभारी रखे गए यथावत ।
जिले के अधिकांश थाना प्रभारियों में हुए फेरबदल के बाद भी करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को यथावत रखा गया है।