ChhattisgarhKartalaKorba

KORBA : चौथी बार बने सरपंच, आज पदभार ग्रहण करते ही ग्रामीणों के लिए किए कई घोषणाएं, ग्रामीणों के विकास के लिए करने जा रहे ऐसा काम, बनेगी मिशाल, जानें ग्रामीणों को क्या क्या सुविधाएं दे रहे सरपंच साहब !

कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा जिले के सभी नव निर्वाचित सरपंच एवं पंच पदाधिकारियों ने आज शपथ ग्रहण कर पदभार ग्रहण कर लिया है। जिले में एक पंचायत ऐसा भी है जहां लगातार चौथी बार एक ही परिवार के सदस्य सरपंच बने है। अपने पूर्व के कार्यकाल में सरपंच ने ऐसा काम कर दिखाया की ग्रामीणों ने चौथी बार निर्विरोध ही उन्हें सरपंच बना दिया। करतला जनपद अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17 फरवरी को संपन्न होने के बाद निर्वाचित सरपंचों का शपथ ग्रहण सोमवार को हुआ। ग्राम पंचायत देवलापाठ के ग्रामीणों द्वारा नरेंद्र बिंझवार को निर्विरोध सरपंच चुना गया था। इसी क्रम में 03 मार्च 2025 दिन सोमवार को पंचायत भवन में शपथ ग्रहण किया गया। नरेंद्र बिंझवार वर्तमान में भाजपा फरसवानी मंडल के अध्यक्ष पद पर भी पदस्थ हैं और लगातार तीन पंचवर्षीय पिछले पंचवर्षीय उनके माताजी सरपंच के पद पर पदस्थ रहे। इस प्रकार नरेंद्र बिंझवार का परिवार करतला जनपद क्षेत्र में लगातार चौथी बार सरपंच बनने वाले पहले व्यक्ति हैं। वही इस बड़ी जीत का श्रेय ग्रामीणों को देते हुए इस बार अब निर्विरोध सरपंच चुने जाने के बाद अपने पंचायत में कई महत्वपूर्ण कार्य करने की घोषणा किया गया है।

सरपंच ने अपने पंचायत क्षेत्र की जनता के लिए निम्न घोषणाएं कर दी है –

(1) गांव की फसल सुरक्षा की व्यवस्था करना ।

(2) गांव की बहन विवाह योजना के अंतर्गत बहन की शादी में 5000 की आर्थिक सहायता।

(3) किसी परिवार में किसी की मृत्यु होने पर 10000 की सहायता राशि।

(4) एक साल के अंदर गांव में एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराना।

(5) सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए गाँव के गणेश समिति को साउंड सिस्टम दिया जाएगा।

(6) छुटे हुए आवास हीन परिवारों को आवास प्लस 2 में जोड़ा जाएगा।

(7) गांव के बेरोजगार युवाओं के लिए प्राइवेट कम्पनी में काम दिलाने की पहल।

(8) गांव में गौ माताओं की सेवा के लिए अलग से स्थान चिन्हांकित करना और गौ माता के लिए दवाई एवं गौठान का निर्माण आदि।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button