
कोरबा (समाचार मित्र) आदिवासी विमाग के विभिन्न आश्रम / छात्रावासो में कार्यरत् कर्मचारियो को विगत 02-03 माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। हमारे कोरबा जिले के आदिवासी विकास विभाग में आश्रम / छात्रावास में कार्यरत् सभी कलेक्टर दर / दैनिक वेतनभोगी / मौखिक दर कर्मचारियों को विगत 2 से 3 माह से वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है जिस संबंध में कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ शासन का स्पष्ट निर्देश है कि दिवाली त्यौहार के अवसर पर सभी कर्मचारियों को वेतन प्रदान किया जाना था किंतु आज पर्यन्त तक उन्हें वेतन एवं श्रम सम्मान राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे जिले के सभी कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है और आर्थिक कमजोरी होने से कर्मंचारियों को अपने अपने परिवार का पालन पोषण करने परेशानियों का सामना करना पड रहा है । वही वेतन निर्धारण जिसे आज दिनांक तक शासन के द्वारा निर्घारण नहीं किया गया है, एक मूल समस्या है जबकि सभी जिलो में ‘वेतन निर्धारण’ हो गया जबकि कोरबा जिला में अभितक नहीं हुआ है। इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गोपी चंद एवं अन्य पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप निवेदन है कि कर्मचारियों की परिस्थितियों को देखते हुए विषय में दर्शित समस्या का निराकरण करने की मांग की है।





