Korba

Korba: घर पर मिली बुजुर्ग दंपति की लाश, गांव- मोहल्ले में मचा हड़कंप !जांच में जुटी पुलिस…

कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैंगा के आश्रित ग्राम छेरका बांध में एक प्रधानमंत्री आवास में निवासरत धनवार बुजुर्ग दंपति की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र सनसनी फैल गई।मिली जानकारी से ग्राम पंचायत लैंगा के आश्रित ग्राम छेरका बांध मोहल्ले में प्रधानमंत्री आवास में निवासरत सुनाराम धनवार उम्र 55 वर्ष व उसकी पत्नी सुकवारीन धनवार की संदिग्ध अवस्था मे घर के भीतर लाश मिली है। गांव की सरपंच ने बताया कि दोनों अकेले ही घर पर रहा करते थे और जब आसपास के लोग दो दिनों से इन्हें नही देखा तो कल शाम को कुछ लोग सुनाराम के घर का दरवाजा खोला तो दोनों पति पत्नी मृत हालत में जमीन पर पड़े देखा तो सभी की होश उड़ गए।फिलहाल लैंगा सरपंच ने पसान थाना में घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस की जांच में खुलासा होगा कि इनकी मौत की असल वजह क्या है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button