Blog

KORBA : ग्राम सभा से सरपंच एवं प्रभारी दोनों नदारत, बरकोन्हा में विकास कार्यों में लापरवाही उजागर, शासन के आदेशों की उड़ रही धज्जियां ।

कोरबा (समाचार मित्र) 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पंचायती राज अधिनियम के तहत् ज़िले के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। कई ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा हुए ही नही है तो एक ग्राम पंचायत में तो ग्राम सभा का मज़ाक बना दिया गया। मामला करतला विकासखण्ड अन्तर्गत जिले के अन्तिम छोर में बसे ग्राम पंचायत बरकोन्हा की है जहां आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया। परन्तु इस ग्राम सभा के सबसे ज़िम्मेदार एवं प्रमुख पंचायत सरपंच एवं ग्राम सभा प्रभारी ही नदारत रहे। ग्राम सभा में केवल सचिव उतरा कुमार गुप्ता मौजूद थे। ग्राम सभा की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की बिना सरपंच एवं ग्राम सभा प्रभारी के ही ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने बताया पंचायत की ओर से ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे परन्तु जिनके भरोसे ये ग्राम सभा का आयोजन किया गया था वही नदारत हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरकोन्हा सरपंच रामभरोश राठिया एवं ग्राम सभा प्रभारी शिक्षक एल बी दिलमोहन राठिया माध्यमिक शाला, बरकोन्हा भी नदारत रहे। मामले की जानकारी लेने एवं उनका पक्ष जानने जब ग्राम सरपंच को फोन किया गया तो उनके द्वारा फ़ोन नही उठाया वही ग्राम सभा प्रभारी दिलमोहन राठिया ने बताया की उन्हे ग्राम सभा की जानकारी है पर उन्हें समय की सूचना नही दी गई है।

ग्राम सभा के लिए गंभीर नही जिम्मेदार !

शासन स्तर पर स्वीकृत ग्रामीण अंचलों के लिए विकास कार्यों की योजना बनाना एवं उन्हे क्रियान्वयन कराना ग्राम पंचायत की एक महत्त्वपूर्ण कार्य होता है। ऐसे में अगर ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन ठीक से नही करे तो गांव का विकास कैसे होगा ? ग्राम सभा के आयोजन के लिए ज़िम्मेदार गंभीर नही है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button