National

Eye Flu: क्या आई फ्लू से बचने की कोई दवाई है ? आई ड्रॉप लगाना चाहिए या नही ! जानें एक्सपर्ट्स की राय…

देश के कई इलाकों में आई फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ये बीमारी पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. हर दिन नए केस बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों के बीच लोग आई फ्लू से बचने के तरीके भी खोज रहे हैं.

कुछ लोग घरेलू उपचार का सहारा ले रहे हैं, वहीं अब मेडिकल स्टोर्स पर भी आई ड्रॉप की मांग बढ़ गई है. लेकिन क्या ऐसी कोई आई ड्रॉप है जो आपको आंखों की इस बीमारी से बचा सकती है? आइए एक्सपर्ट्स से इस बारे में डिटेल में जानते हैं.दिल्ली में सर गंगाराम हॉस्पिटल में आई डिपार्टमेंट में एचओडी प्रोफेसर डॉ. एके ग्रोवर ने बताया कि आई फ्लू की बीमारी एडिनोवायरस से फैल रही है. इस वायरस का टाइप आरएनए है. इस तरह के वायरस से कोई दवा या फिर आई ड्रॉप नहीं बचा सकती. ऐसे में बिना वजह आई ड्रॉप के यूज से बचना चाहिए.डॉ ग्रोवर कहते हैं कि इस समय कई ऐसे मरीज आ रहे हैं जो आई फ्लू होने के कुछ दिन बाद इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच ये लोग आंखों में घर पर रखे आई ड्रॉप डाल रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ये आई ड्रॉप नुकसान पहुंचा सकते हैं. जिससे आंखों में किसी तरह का इंफेक्शन होने का रिस्क रहता है.

किसी प्रकार की दवा नहीं करती कामडॉ ग्रोवर बताते हैं कि आरएनए वायरस से होने वाली बीमारियों के रोकने के लिए किसी प्रकार की दवा काम नहीं करती है.चूंकि आई फ्लू के संंक्रमण में आरएनए वायरस है इसलिए इसपर कोई दवा का प्रभाव नहीं होगा, हां अगर, आई फ्लू का वायरस डीएनए टाइप होता तो रोकथाम के लिए आई ड्रॉप या दवा का यूज किया जा सकता था. लेकिन फिलहाल किसी आई ड्रॉप का यूज करने से बचना चाहिए. लोगों को सलाह है कि बिना वजह किसी भी आई ड्रॉप को आंखों में न डालें. आई फ्लू से बचना है तो हैंड हाइजीन ( नियमित रूप से हाथ धोना) का सबसे ज्यादा ध्यान रखें.100 में से 80 मरीजों में मिल रहा एडिनोवायरसएम्स में आरपी सेंटर के प्रमुख डॉ. जे.एस तितियाल कहते हैं कि आई फ्लू का संक्रमण एडिनोवायरस की वजह से फैल रहा है. अस्पताल में आने वाले 100 में से 80 संक्रमितों में एडिनोवायरस ही मिल रहा है. ऐसे में इससे बचाव करना जरूरी है. बचाव के लिए किसी दवा या घरेलू उपचार पर निर्भर न रहें. लोगों को सलाह है कि अगर आंखों में जलन, दर्द या आंखें लाल हो रही है तो खुद से इलाज न करें. इस मामले में डॉक्टर से सलाह लें और अस्पताल में जाएं.

आई फ्लू से कैसे करें बचाव?

मारेंगो एशिया हॉस्पिटल में नेत्र विज्ञान विभाग में डॉ. निखिल सेठ ने आई फ्लू से बचाव के लिए ये टिप्स बताए हैं.नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं, अपनी आंखों को छूने से बचें, घर के दरवाज़े के हैंडल, लाइट स्विच और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की नियमित रूप से सफाई करें, अपने कॉन्टैक्ट लेंस को साफ रखें, संतुलित आहार लें और नियमित व्यायाम करें। यही इसका बचाव है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button