Chhattisgarh

CG Breaking News: स्टील प्लांट में धमाका, 1 कर्मचारी की मौत, दो घायल ।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित रायपुर स्टील प्लांट में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां प्लांट में धमाका होने से 1 कर्माचारी की मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह से झुलस गए.

घायलों को भिलाई स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे के समय प्लांट में लोहे को पिघलाने का काम चल रहा था. इस दौरान 100 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. हालांकि जैसे ही धमाका हुआ, सभी कर्मचारी बाहर भाग गए. पुलिस बताया कि दुर्ग जिले में स्टील प्लांट में धमाके में एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. दुर्ग शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) वैभव बैंकर ने कहा कि धमाका जिले के रसमड़ा इलाके में एक बिजली और स्टी कंपनी के प्लांट में हुआ. विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.पुलिस के मुताबिक, विस्फोट में तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे परिसर में पिघली हुई धातु फैल गई. तीनों को सेक्टर 9 भिलाई के जेएलएन मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक खेमलाल साहू (38) की मौत हो गई. दो अन्य मजदूरों की हालत स्थिर है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button