Chhattisgarh

CG: हड़ताल पर जूनियर डाक्टर्स, सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज होगा प्रभावित, जानें क्यों करना पड़ रहा हड़ताल !

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से जूनियर डॉक्टर्स स्ट्राइक (Junior doctors strike) पर रहेंगे। वे OPD बंद करके धरने पर रहेंगे। उनका हड़ताल अनिश्चितकालीन रहेगा। वे स्टाइपेंड समेत अन्य मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

उनका कहना है कि, छह महीने पहले आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए वे हड़ताल करेंगे।मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल (Ambedkar hospital) के जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड और बान्ड कम करने की मांग को लेकर आज से हड़ताल पर रहेंगे। अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था जूनियर डॉक्टर्स की जिम्मेदारी होती है। इनके हड़ताल पर जाने से मरीजों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ेगा।स्टाइपेंड और बॉन्ड की मांग को लेकर हड़ताल पर निकले जूनियर डॉक्टर्स छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मनु प्रताप सिंह ने बताया कि, राज्य में जूनियर डॉक्टर्स को मिलने वाला स्टाइपेंड दूसरे राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में बहुत कम है। यहां आस-पास के स्टेट से भी कम स्टाइपेंड मिलता है। दूसरे राज्यों में जहां 95 हजार रुपए तक दिया जाता है। वहीं छत्तीसगढ़ में 50-55 हजार रुपए ही मिलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी प्रदेश में दो साल का बान्ड नहीं भरवाया जाता है सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही ऐसा हो रहा है। आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से हमें हड़ताल करना पड़ रहा है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button