Chhattisgarh

CG: प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली, इतने महीने तक का बिल भी होगा माफ़, जानें केजरीवाल की 10 बड़ी घोषणाएं ।

रायपुर (समाचार मित्र)

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल आज छत्तीसगढ़ की राजधानी में है। यहाँ वे आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के घोषणाओं का ऐलान कर रहे है।

सीएम केजरीवाल के मुताबिक़ वह घोषणा पत्र जारी के करने के बजाये प्रदेश के लोगों को 10 गारंटी दे रहे है। इस गारंटी में बिजली, शिक्षा और सभी बुनियादी सुविधाओं से जुड़े बड़े ऐलान शामिल है।

केजरीवाल नेकहा की आने वाले चुनाव में अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उनकी सरकार प्रदेश के लोगो के लिए 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देगी। इसके अलावा बकायादारों का नवम्बर तक बिजली बिल बकाया भी माफ़ किया जाएगा।अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में रोजगार की गारंटी भी लागू होगी जिसके तहत बेरोजगारों को प्रतिमाह 3000 रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। (AAP Ki 10 Guarantee CG Assembly Election 2023) इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी का ऐलान सीएम केजरीवाल ने किया है।

केजरीवाल की 10 गारंटी

फ्री बिजली की गारंटी- राज्य में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसी के साथ केजरीवाल ने कहा है कि नवंबर तक के सभी बकाया बिल माफ किए जाएंगे और राज्य में 24 घंटे बिजली आएगी.

शिक्षा की गारंटी-केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्कूलों की बुरी हालत है, इन्हें सुधारा जाएगा और छत्तीसगढ़ वासियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाएगी.

स्वास्थ्य की गारंटी- छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा केजरीवाल ने किया है. उन्होंने कहा कि यहां के अस्पतालों को भी सुधारा जाएगा. ताकि बड़ी बीमारी के लिए लोग अस्पताल और छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज मोहल्ला क्लीनिक में करवा सकेंगे.

रोजगार की गारंटी- केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ ही सूबे के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. अगर रोजगार नहीं मिलता है तो हर महीने तीन हजार रुपए दिए जाएंगे.

महिलाओं को गारंटी- आम आदमी पार्टी प्रमुख ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को गारंटी दी है कि अगर सूबे में उनकी सरकार बनती है तो 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे.

तीर्थ की गारंटी- केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली की ही तरह छत्तीसगढ़ के बुजुर्गों को भी तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. 12 धार्मिक स्थलों पर उनका आना-जान, रहना-खाना पूरी तरह मुफ्त होगा.

भ्रष्टाचार से मुक्ति की गारंटी- अरविंद केजरीवाल ने सातवीं गारंटी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाएगी और पूरे सिस्टम को ऑनलाइन किया जाएगा.

शहीदों को गारंटी- पुलिस या फौज में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी.

संविदा-ठेका प्रथा बंद करने की गारंटी- केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा करते हुए कहा कि सविंदा और ठेका प्रथा को बंद किया जाएगा. संविता कर्मियों और अनियमित कर्मचारियों को रेगुलर और नियमित किया जाएगा.

किसानों-आदिवासियों को गारंटी- केजरीवाल की दसवीं गारंटी किसान और आदिवासी समाज के लोगों के लिए होगी, जिसका ऐलान बाद में किया जाएगा.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button