KorbaCrime

BREAKING NEWS : हण्डा पाने की चाहत ने दर्जनों को बनाया डकैत, 19 लोग गिरफ्तार !

कोरबा (समाचार मित्र) दिनांक 06.11.2025 और 11.11.2025 को ग्राम तरईडाँड़ निवासी शत्रुघन दास के घर में हण्डा एवं करोड़ों रुपए होने की जानकारी आरोपियों को मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपी चन्दकांत डिसेना ने अपने साथियों को बुलाया और डकैती की योजना बनाई।

थाना बालको क्षेत्र में डकैती की एक बड़ी साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कोरबा पुलिस द्वारा तकनीकी विश्लेषण और विशेष जांच टीम के माध्यम से की गई।

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक के निर्देशन में की गई।

जांच के लिए पुलिस ने 5 अलग-अलग टीमें बनाई थीं। इन टीमों में लगभग 50 अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। एक टीम ने घटनास्थल पर रहकर जांच की और अन्य टीमों ने CCTV फुटेज, तकनीकी जानकारी, मैदानी जांच और सूचना तंत्र के माध्यम से आरोपियों की पहचान की।

इस योजना में साहेब दास, पवनपूजन सिंह, रणु साहू, गोरेलाल पटेल, रितेश श्याम, गुनितराम पटेल सहित कई अन्य आरोपी शामिल थे।

आरोपी अलग-अलग वाहनों से रात में घटनास्थल तक पहुंचे थे और रैकी भी की गई थी। लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की गश्त को देखते हुए आरोपी घटना को अंजाम दिए बिना लौट गए।

इस साजिश में साहेब दास और नरसिंह दास द्वारा पीड़ित परिवार की जानकारी आरोपियों को उपलब्ध कराई गई थी।

गिरफ्तार आरोपी

कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें साहेब दास, विदेशी दास, सुनील दास, नंदकिशोर राठौर, पवनपूजन सिंह, संतोष श्रीवास, उमेश ठाकुर, समार सिंह, कलेश्वर सिंह, रतिराम यादव, चन्दकांत डिसेना, नरसिंह दास, श्याम जायसवाल, गोरेलाल पटेल, रितेश श्याम, गुनितराम पटेल, शंकर पटेल उर्फ छोंदू, प्रदीप यादव उर्फ लल्लू और अर्जुन विश्वकर्मा शामिल हैं।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!