ChhattisgarhCrime

Breaking News: रायगढ़ के एक्सिस बैंक में स्टाफ को बंधक बनाकर कैश ले उड़े डकैत, बैंक मैनेजर को मारा चाकू !

रायगढ़ (समाचार मित्र) छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले में सुबह-सुबह बैंक खुलते ही फिल्मी स्टाइल में डकैती की घटना हो गई। बैंक खुलते ही घुसे बदमाशों ने हथियारों के दम पर स्टाफ को दहशत में ला दिया और बैंक में रखें कैश को ले उड़े। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। आरोपियों की संख्या कितनी थी और वे कितना कैश ले उड़े इसकी जांच की जा रही है आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने की नाकेबंदी कर दी है।

हथियार के दम की डकैती

आरोपियों की संख्या कितनी थी और वे कितना कैश ले उड़े इसकी जांच की जा रही है, सूत्रों के अनुसार लगभग 5 करोड़ का कैश ले उड़े बदमाश। आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने जिलों में नाकेबंदी शूरु कर दी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में ढिमरापुर रोड़ पर बजाज शो रूम के बाजू में एक्सिस बैंक स्थित है। आज सुबह 9:00 बजे बैंक खुलते ही कुछ नकाबपोश बैंक के अंदर घुसे। उन्होंने हथियारों के दम पर सारे स्टाफ को बंधक बना लिया । बताया जा रहा है कि सुबह सुबह की घटना होने के चलते ग्राहक उस वक्त बैंक में नहीं पहुंचे थे। सड़क में भी ज्यादा लोग नही थे।

बैंक मैनेजर को मारा चाकू

विरोध करने पर आरोपियों ने बैंक मैनेजर के कमर के पास चाकू मार कर उन्हें घायल भी कर दिया और रकम ले कर चंपत हो गए। वहीं घायल बैंक मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस घटना से बैंक के स्टाफ काफी दहशत में देखे जा रहे हैं ।

हालांकि लूट है या डकैती ये पुलिस आरोपियों की संख्या के आधार पर तय होने की बात कह रही है और लूट की रकम के खुलासे के लिए भी बैंक के बाकी बचे रुपयों की गिनती चल रही है। घटना के बाद एसएसपी सदानंद कुमार व पुलिस अमला मौके पर है और चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button