Breaking News : रकबा संशोधन नहीं होने से परेशान एक और किसान ने तहसील परिसर में पिया ज़हर, मचा हड़कंप !

कोरबा (समाचार मित्र) जिला कोरबा में त्रुटिपूर्ण गिरदावरी की वजह से रकबा संशोधन की गुहार लगाए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से टोकन नहीं कटने पर शासन को समर्थन मूल्य पर धान नहीं बेच पाने से निराश किसानों का आत्मघाती कदम उठाए जाने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है। आज एक और किसान ने आत्महत्या की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि पीड़ित किसान ने हरदीबाजार तहसील कार्यालय के पास कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके बाद आनन फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है। आपको बता दे एक दिन पहले भी इसी क्षेत्र के एक किसान ने धान का टोकन नही कटने से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया था।2 दिन में दूसरी आत्मघाती कदम ने सरकार और सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शासन स्तर पर त्वरित सार्थक पहल की दरकार महसूस की जा रही है,ताकि ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला हरदीबाजार पुलिस थाना क्षेत्र का है। यहां के ग्राम झाँझ में 60 वर्षीय बैसाखू गोंड का परिवार निवास करता है। आज दोपहर बैसाखू गोंड ने हरदीबाजार तहसील कार्यालय पहुंचा था। कुछ देर बाद किसान ने तहसील कार्यालय के बाहर आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में किसान को हरदीबाजार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।