KorbaKartala

BREAKING NEWS : पिकअप नहर में जा गिरी, 24 लोग थे सवार, 2 बच्चे, 3 महिला समेत 5 लोग अभी तक लापता, नहर में पानी कराया जा रहा बंद, मामला उरगा थाना क्षेत्र का।

कोरबा (समाचार मित्र) जिले के प्रवेश द्वार मुकुंदपुर से मड़वारानी के समीप बसे गांव ग्राम खरहरी जा रहा एक पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। बताया जा रहा है की शक्ति जिले के कंवर परिवार से रेड़ा गांव निवासी कई ग्रामीण खरहरी आ रहे थे उनका पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा इस वाहन में सवार कुछ लोग तो बाहर निकलने में सफल हो गए लेकिन पांच लोग अब तक लापता हैं लापता लोगों में दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल है। इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और विवरण की प्रतीक्षा है।

19 लोग सकुशल बाहर, 5 लोग लापता, निकली गाड़ी।

जानकारी के अनुसार 19 लोग सकुशल बाहर निकल गए है जबकि 5 लोग अभी भी लापता है। कुछ लोगों को ईलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।

स्टेयरिंग फैल या अन्य कोई कारण पुलिस जांच में जुटी ।

जानकारी के अनुसार पिकअप चालक का नियंत्रण वाहन से खो गया था जिसका कारण स्टीयरिंग फैल होना हो सकता है। हालांकि मामले में दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस तत्परता से जांच में जुटी है।

नहर के पानी के बहाव बहे लोगों को खोजने बंद कर रहे नहर का पानी।

लापता महिलाएं और बच्चों को खोजने सिंचाई विभाग के नहर के पानी को पुलिस ने बंद करवा दिया है जिससे लापता लोगों की तलाश की जा सके।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button