
कोरबा (समाचार मित्र) अदानी लैंको अमरकंटक पॉवर प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक वेल्डर की मौत होने की ख़बर है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार ग्राम पताडी स्थित अदानी लैंको पॉवर प्लांट में आज वेल्डिंग करने के दौरान मिट्टी के धसकने से एक मजदूर की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार मजदूर ठेकदार के अंदर अकेले में बिना किसी सहयोगी के वेल्डिंग कार्य का रहा था जिसके बाद अचानक मिट्टी के खिसकने से मज़दूर मिट्टी ही दब गया और कोई सहायता के बिना बाहर नहीं निकल सका जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई है। मृतक जांजगीर चांपा के ग्राम कापन का निवासी बताया जा रहा है।
