
कोरबा (समाचार मित्र) जिला जेल कोरबा से एक बड़ी खबर आ रही है जहां 4 कैदियों के जेल से भाग जाने की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चारों आरोपी बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में निरुद्ध थे। आरोपियों ने जेल की कई फीट ऊंची दीवार को फांदकर फरार हो गए। जेल से फरार होते ही जेल एवं पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले में जांच में लगी है वहीं फरार आरोपियों की तलाश भी तेजी से जारी है। जेल प्रशासन की नाकामी की वजह से कैदियों का फरार होना बताया जा रहा है। गंभीर जांच का विषय है जहां देखना होगा कि कौन कौन जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी। जिला जेल से दिन दहाड़े इस तरह फरार होने के मामले में जिला प्रशासन के जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिए है।