ChhattisgarhKartalaKorba

BREAKING NEWS : कोरबा में वनकर्मियों को बंधक बनाकर तस्करों ने पीटा, मोबाइल छीनकर हुए फरार !

कोरबा (समाचार मित्र) जिले में लकड़ी तस्करों के हौसले काफी बुलंद है। यहां जंगल में कार्रवाई करने पहुंचे वनकर्मियों को तस्करों ने बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटने के बाद जान से मारने की धमकी दे दी। बताया जा रहा है कि आरोपी मौके से फरार होने से पहले वनकर्मियों का मोबाइल छीन कर फरार हो गये। उधर घटना की जानकारी के बाद वनकर्मियों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में करायी है। वहीं इस घटना से नाराज वनकर्मियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

जानकारी के मुताबिक मामला करतला वन परिक्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों से करतला परिक्षेत्र में हाथियों ने डेरा डाल रखा है। इनकी निगरानी के लिए रामपुर के वनपाल चमरू सिंह कंवर और बीट गार्ड गजाधर सिंह राठिया की ड्यूटी लगाई गई थी। 15 नवंबर की रात वे हाथियों की निगरानी के लिए फील्ड में थे। तभी उन्हें रामपुर परिसर के कक्ष क्रमांक ओए 1464 मुड़धोवा पतरा, ग्राम जोगीपाली में जंगल से अवैध कटाई की सूचना मिली।मौके पर पहुंचने के बाद वनकर्मियों ने जंगल की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर को रोका। तलाशी लेने पर ट्रैक्टर की ट्रॉली में साल के तीन लट्ठे लदे मिले। ट्रैक्टर में जोगीपाली के मनाराम पटेल, अंकुश पटेल सहित 8-10 अन्य लोग सवार थे। ट्रैक्टर रुकते ही तस्करों ने वनकर्मियों से विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने वनर्मियों के मोबाइल छीन लिए और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद तस्करों ने वनपाल और बीट गार्ड को जबरन अपने वाहन में बिठाकर जोगीपाली गांव ले गए। उन्हें धमकी दी गई कि यदि वे वाहन से उतरकर भागने की कोशिश करेंगे, तो जान से मार दिया जाएगा।

गांव पहुंचने पर तस्करों ने अपने रिश्तेदारों और कुछ अन्य ग्रामीणों को भी बुला लिया। लगभग 20-25 लोगों ने मिलकर एक बार फिर वनकर्मियों की पिटाई की और उनकी वर्दी फाड़ दी। इस घटना में घायल एक वनकर्मी किसी तरह उनकी चंगुल से निकलकर भागने में सफल रहा और उसने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। इस घटना के बाद वनकर्मियों ने करतला थाने में शिकायत दर्ज करायी है। डीएफओ प्रेमलता यादव ने बताया कि पीड़ितों के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है। उधर इस घटना से नाराज वनकर्मियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!