ChhattisgarhCrimeKorba

BREAKING NEWS : कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ही युवती महिला डॉक्टर से रेप की कोशिश, मचा हड़कंप !

कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा के एक होटल में रहकर ट्रेनिंग करने वाली एक महिला डॉक्टर से होटल के सफाई कर्मी ने अनाचार का प्रयास किया। खिड़की से कूद कर अंदर आए सफाई कर्मी ने चाकू से डरायाल धमकाया महिला डॉक्टर उससे निरंतर लड़ती और चीख पुकार करती रही जिसके कारण आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ।

एस पी ऑफिस के ठीक सामने स्थित होटल टॉप इन टाउन में शक्ति से कोरबा आकर ट्रेनिंग करने वाली महिला डॉक्टर रूम नंबर 122 में रह रही है। बीती रात उसके कमरे में 35 वर्षीय राजा खड़िया नामक सफाई कर्मी खिड़की से घुसा और महिला के साथ अनाचार की कोशिश की। महिला डॉक्टर ने विरोध किया तो उसने चाकू निकाल लिया। इसके बाद भी महिला डॉक्टर विरोध करते हुए चीख पुकार करती रही जिससे डर कर राजा खड़िया भाग खड़ा हुआशक्ति जिले से आए चार डॉक्टरों में से दो डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनिंग के बाद वापस लौट चुके हैं वहीं दो डॉक्टर होटल टॉप इन टाउन के अलग-अलग कमरे में रुके हुए हैं। इन्हीं में से एक महिला डॉक्टर के साथ बीती रात यह घटना घटी।पुलिस की नाक के नीचे हुई इस घटना से सनसनी फैल गई है। होटल में लगे सीसीटीवी से आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की जा रही है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button