Breaking News : महुआ शराब पीने वाले सावधान, कोरबा ज़िले में कच्ची महुआ शराब पीने से 3 लोगों की मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप, इस गांव में हुई घटना !
कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा जिले में कच्ची महुआ शराब के सेवन से 3 लोगों की मौत की ख़बर है। करतला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कोटमेर की बताई जा रही है। घटना आज दोपहर लगभग 1 बजे की है। मामले में गांव में बने कच्ची महुआ शराब के सेवन से एक महिला और 2 पुरुषों की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों की मृत्यु जहरीले कच्ची शराब पीने से हुई है हालांकि अभी तक पुलिस विभाग की ओर से अधिकृत सूचना प्राप्त नही हुई है। मृतकों में श्रीमति मालती बाई पति चैतराम उम्र 50 वर्ष लगभग, राम सिंह पिता नन्ही राम उम्र 60 वर्ष लगभग, बेदराम पिता मुखीराम उम्र 49 वर्ष लगभग सामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों मृतक बेदराम के निवास में शराब का सेवन का रहे थे और घर में अभी भी चखना और कच्ची महुआ शराब मृत पड़े शवों के पास मौजूद है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतकों की मृत्यु जहरीले कच्ची महुआ शराब पीने से हुई है।
बेदराम बना रहा नया मकान
ग्रामीणों के अनुसार बेदराम अपना मकान बनवा रहा है। तीनों मृतक मजदूर वर्ग से आते है। दोपहर 12:30 बजे के आस पास तीनों ने कच्ची महुआ शराब मंगवाकर पीना शुरू किया जिसके बाद तीनों की मौके पर मौत हो गई है।
गांव के बाहर से लाया गया था महुआ शराब !
ग्रामीणों की मानें तो ग्राम कोटमेर में कच्ची महुआ शराब नही बनता। ये शराब किस अन्य गांव से मंगाई गई है। ग्रामीणों का ये भी मानना है कि आज कल जल्दी जल्दी शराब की आपूर्ति करने के लिए महुआ को तरह तरह के केमिकल युक्त रसायनों से जल्दी शराब बनाया जाने लगा है जिसका परिणाम ज़हर युक्त शराब से मौत हो सकती है। मौके पर 3 डिस्पोजल, चावल और मछली सब्जी पड़ा हुआ मिला है।
मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं मौके निरीक्षक करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया की मृत्यु का कारण फूड पॉइजनिंग या जहरीली महुआ शराब है ये तो पोस्ट मार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा।