National
Breaking News: इस राज्य के कैनिबेट ने दी सामान नागरिक संहिता को मंजूरी, UCC बिल पास करने वाला बना पहला राज्य !
देश (समाचार मित्र) लम्बे समय से देश में सामान नागरिक संहिता बिल की मांग उठ रही थी। उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC बिल को मंजूरी दे दी है। बता दें कि सीएम धामी के आवास पर हुई बैठक में इस बिल को मंजूरी दी गई है। इस प्रकार यह पहला राज्य बन गया है जहां UCC बिल को मंजूरी दी गई है।