ChhattisgarhKartalaKorba

Breaking News: विधायक ननकीराम कंवर फिर बैठे धरने पर, बंद कराने तक नहीं हटने की चेतावनी, जानें इस बार क्या है मामला !

कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत व रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरगबुंदिया में रेलवे स्टेशन के निकट कोल एडजस्टमेंट की आड़ में संचालित हो रहे अवैध कोयला साइडिंग को बंद करने तथा भारी वाहनों का परिचालन रोकने की मांग को लेकर अब क्षेत्रीय विधायक ननकीराम कंवर ने मोर्चा खोल दिया है। वे आज शाम लगभग 4 बजे कोल साइडिंग सरगबुंदिया स्टेशन पर जाकर धरने पर बैठ गए और कहा है कि जब तक साइडिंग बंद नहीं किया जाएगा, वह यहां से नहीं उठेंगे।समाचार लिखे जाने तक श्री कंवर मौके पर ही मौजूद हैं जबकि उन्हें मनाने की कोशिश जारी है। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थकों के अलावा क्षेत्रीय ग्रामवासी भी मौजूद हैं जो कोल साइडिंग और कोयला परिवहन का विरोध कर रहे हैं तथा कलेक्ट्रेट में शिकायत किए थे।शिकायत के बाद खनिज निरीक्षक ने मौका मुआयना किया तो लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए हैं।बताते चलें कि जब यहां ननकीराम कंवर समर्थकों के साथ पहुंचे तो उन्हें देखकर यहां से कोयला परिवहन के अवैधानिक कार्य में लगे लोग भागने लगे। वाहनों को लेकर भाग रहे कुछ चालकों को पकड़ कर मौके पर खड़ा कराया गया है। सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी गई है। अब देखना यह है कि इस अवैधानिक साइडिंग के संचालन को प्रशासन बंद कराता है या नहीं।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button