CrimeKorba

Breaking News: न्यूज़ एंकर सलमा का शव का कंकाल ढूंढने पुलिस ने शुरू की सड़क की खुदाई, जानें अपडेट।

कोरबा (समाचार मित्र) कुसमुंडा निवासी न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना के लापता होने के 5 साल बाद उसकी हत्या कर शव दफनाने का राज खुल गया है. पुलिस अब एक बार पुनः मंगलवार की सुबह कंकाल की तलाश के लिए मुख्य मार्ग पर खुदाई कार्य शुरू करा दी है. सलमा के शव का कंकाल तलाशने चल रही खुदाई को लेकर आम जनता की भी उत्सुकता बढ़ गई है. इस खुदाई से कंकाल मिल जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को लेकर पुलिस शनिवार को दर्री फोरलेन सड़क के उस जगह पर भी पहुंची, जहां पर शव को दफनाना बताया गया है. रोड कटिंग की प्रक्रिया शुरू करने के बाद खुदाई शुरू हो गई है.

5 साल पहले साल 2019 में लापता न्यूज एंकर सलमा की हत्या के रहस्य से पर्दा उठ गया है, लेकिन अब तक कंकाल बरामद नहीं हुआ है.बता दें कि इसके पहले भी पुलिस ने फोरलेन सड़क के आसपास खुदाई की थी, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ था. अब कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सड़क की कटिंग की गई। इसके बाद अब एक बार फिर से कंकाल की तलाश में सड़क की खुदाई शुरू कर दी गई है. फोरलेन सड़क के निर्माण के दौरान सलमा की हत्या कर रोड के गड्ढे में शव दफनाने की बात आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार की है. मामले में आरोपी जिम ट्रेनर मधुर साहू और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button