Korba

Big Breaking: मिड-डे-मिल का खाना खाकर बच्चे बीमार, एक की हालत गंभीर! करतला ब्लॉक की घटना…

कोरबा: करतला ब्लॉक के ग्राम बीरतराई में मध्यान्ह भोजन खाकर शासकीय मिडिल स्कूल के 14 बच्चे बीमार हो गए. उल्टी की शिकायत पर 8 छात्राओं को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों के देखरेख में सभी छात्राओं का इलाज जारी है. कोरबा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.

दोपहर में बच्चों को परोसा गया था करील: मिड डे मील के तहत विद्यालय के बच्चों ने करील की सब्जी खाई थी. इस दौरान 8 विद्यार्थियों ने पेट, सिर में हल्का दर्द और उल्टी आने की बात कही. स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कोथारी में बच्चों को लाया. करील एक तरह की वनोपज है. बांस के पौधे से ही करील को निकाला जाता है. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में सब्जी बनाकर इसका सेवन किया जाता है.

8 बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा: 8 छात्राओं को एम्बुलेंस के जरिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अस्पताल में भर्ती 8 में से 7 ने मिड डे मील खाया था. एक छात्रा ने भोजन नहीं किया लेकिन वह कमजोरी महसूस कर रही थी. इस घटना के संबंध में बीईओ करतला से रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा गया है.

“मिड डे मील विद्यालय के 47 बच्चों ने करील की सब्जी खाई थी. इस दौरान 8 विद्यार्थियों ने पेट, सिर में हल्का दर्द और उल्टी आने की बात कही. जिस पर स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कोथारी में बच्चों को लाया. 8 बच्चों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. सभी की हालत अब सामान्य है.” – जीपी भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी

मेन्यू में शामिल नहीं है करील की सब्जी: ग्रामीण इलाकों में करील को सब्जी बनाकर इसका सेवन किया जाता है. लेकिन यह स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी मिड डे मील के लिए निर्धारित सूची में शामिल नहीं है. बच्चों को मिड डे मील में क्या दिया जाना है, इसके लिए दिन के अनुसार मेन्यू निर्धारित रहता है. जिसमें दाल, चावल, हरी पत्तेदार सब्जियां और अन्य व्यंजन शामिल होते हैं. मानसून के मौसम में मिलने वाली सब्जियां कई बार आफत का कारण बन जाती है. हाल ही में जंगली पुटू (मशरूम) खाकर भी क्षेत्र के लोग बीमार हो गए थे.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button