ChhattisgarhCrimeKorba

Big Breaking: बिजली विभाग के अधिकारी के साथ हाथापाई, जेई को ग्रामीणों ने घेरकर पीटा, 112 टीम को भी बनाया बंधक !

कोरबा (समाचार मित्र) विद्युत वितरण केन्द्र बरपाली एवं उरगा थाना अन्तर्गत ग्राम उमरेली में ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर ऑन ड्यूटी ही जेई की पिटाई कर दी। घटना शुक्रवार को है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरपाली जेई से ग्रामीणों ने हाथापाई की तथा विवाद बढ़ने पर जेई की पिटाई तक कर डाली। जेई ने बताया की उनके साथ मारपीट करते हुए ग्रामीणों ने कपड़े फाड़ दिए। ग्रामीणों ने 112 टीम को भी बंधक बनाकर रखा।

क्यों हुई घटना!

ग्रामीण बिजली समस्या को लेकर आक्रोशित थे जिसका निराकरण नही होने कर गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री की पिटाई शुरू कर दी। गुस्साए ग्रामीणों को देखकर जैसे तैसे जेई को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है की क्षेत्र में कुछ दिनों से बिजली की समस्या थी जिसके निराकरण में विभाग ध्यान नही दे रहा था।

एक दिन पहले आए थे विधानसभा अध्यक्ष, सांसद सहित कलेक्टर !

घटना के ठीक एक दिन पहले ही नवीन शासकीय महाविद्यालय के भूमिपूजन में राज्य और क्षेत्र के कई दिग्गज नेता उमरेली आए थे जिसमें बिजली की शिकायत संबंधित बात का जिक्र ज्यादा नही हुआ था फिर एक दिन में ही ऐसा क्या हो गया जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ गया?

जेई ने दर्ज करायी शिकायत!

बरपाली के कनिष्ठ यंत्री संदीप मानिकपुरी ने मामले की शिकायत उरगा थाने में की है। जेई का कहना है की बिजली समस्या के निराकरण हेतु ही वे अपने टीम के साथ उमरेली गए थे जहां ग्रामीणों ने उनके साथ अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए मारपीट की। ग्रामीणों से बचने उन्होंने किसी घर में छुपकर शरण ली जहां से 112 की टीम के सहयोग से उन्हे बाहर निकाला गया।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button