Chhattisgarh
Big Breaking: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या, नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, राज्य में मचा हड़कंप !
रायपुर (समाचार मित्र) छत्तीसगढ़ चुनाव पहले एक फिर नक्सली एक्टिव हो गए हैं। राज्य में तमाम पाबंदियों को बावजूद सुरक्षा में सेंध लगाने में कामयाब नक्सलियों ने भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या कर दी। हमले की बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में ये हमला बीजेपी नेता रतन दुबे पर हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल होने के चलते उनकी मौत हो गई।जानकारी अनुसार भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे की कोसलनार में मौत के घाट उतार दिया गया है। नारायणपुर में भाजपा नेता की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। हमला उस वक्त हुआ जब वे भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने ग्राम कौशलनार में पहुंचे थे।