ADR Report 2023: छत्तीसगढ़ के 24% विधायक दागी, कुछ 5वीं भी पास नहीं; जानें कौन है सबसे गरीब और अमीर?
नई दिल्ली/रायपुर। अगले कुछ महीने में देश के 5 राज्यों में चुनाव होने हैं. इससे ठीक पहले ADR (एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स) और नेशनल इलेक्शन वाच ने देश भर के विधायकों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है.
इसमें उनकी आय के साथ-साथ आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में बात की गई है. इन्हीं आकडों के आधार पर जानते हैं छत्तीसगढ़ का सबसे आमीर और सबसे गरीब विधायक कौन है. साथ ही जानेंगे महिलाओं के प्रतिनिधित्व के मामले में राज्य का हाल और विधायकों के आपराधिक रिकॉर्ड.
सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायक
छत्तीसगढ़ के एक मात्र अरब पति और सबसे अमीर विधायक प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव हैं. इन्होंने साल 2018 में घोषणा पत्र सब्मित किया था इसके अनुसार, उनकी संपत्ति 500 करोड़ से ऊपर है. वहीं सबसे गरीब विधायक की बात करें तो चंद्रपुर से कांग्रेस की टिकट पर जीते रामकुमार यादव के पास सबसे कम धन है. उनके घोषणा के अनुसार, उनके पास मात्र 30464 रुपए है.
अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ के विधायक
विधायकों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो छत्तीसगढ़ इस मामले में काफी बेहतर है. यहां के कुल 90 विधायकों में से सिर्फ 22 पर ही आपराधिक मामले दर्ज हैं. यानी 24% MLA ही आपराधिक मामले वाले हैं. इनमें से 12 के खिलाफ गंभीर आपराध के मामले हैं, जिसमें से एक पर हत्या के प्रयास का मामला है.
छत्तीसगढ़ में MLA की शिक्षा छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों में से दो विधायक ऐसे भी हैं, जिन्होंने पांचवीं भी पास नहीं की है. हालांकि, पांचवीं से 12वीं के बीच पढ़ने वालों में 29 विधायक हैं. 27 विधायक ऐसे हैं, जो ग्रेजुएट हैं, जबकि पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले केवल 32 विधायक हैं.