ChhattisgarhKorba

कोरबा में ‘देह व्यापार का बड़ा अड्डा’ बेनकाब, मकान में चल रहा था जिस्म खरीदी का गंदा खेल, मकान मालकिन, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार !

कोरबा (समाचार मित्र) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर मोहल्ले वाले तो क्या, पुलिस भी दंग रह गई। सिविल लाइन थाना इलाके में एक मकान के अंदर लंबे समय से ‘गुपचुप खेल’ चल रहा था, लेकिन शनिवार को पुलिस ने ऐसा छापा मारा कि पूरा सिस्टम ही हिल गया। पुलिस जब अंदर घुसी तो एक कमरे में 3 युवक और 5 युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। जैसे ही पुलिस दिखी, सब भागने लगे… लेकिन घेराबंदी ऐसी हुई कि कोई भी बच नहीं पाया।

जिस घर में चल रहा था खेल, उसकी मालकिन ही निकली मास्टरमाइंड!

इस मकान की मालकिन का नाम है सुरती पटेल है ये मकान डिंगापुर और रामपुर के बीच बस्ती में है। मोहल्ले वालों का आरोप है कि:“यहां रोज नए-नए लड़के-लड़कियों का आना-जाना रहता था, और विरोध करने पर मालकिन गाली-गलौज और धमकी देती थी – ये मेरा घर है, मैं जो चाहूं करूंगी!”लोग परेशान हो चुके थे। बच्चों पर असर, मोहल्ले का माहौल खराब – आखिरकार शुक्रवार को सबने मिलकर थाने में शिकायत ठोक दी। शनिवार को पुलिस ने दबिश दी… और निकल आया पूरा खेल! जैसे ही पुलिस ने घर में एंट्री मारी, अंदर मौजूद लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर सबको धर दबोचा।

कौन-कौन पकड़ा गया?

पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया जिसमें ईश्वर कुमार (हरदी बाजार) नील कुमार यादव राज दास महंत (बैगिनडबार) मकान मालकिन सुरती पटेल और 4 युवतियां शामिल है।

सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी कर ली गई है। इलाके के लोग भड़के – बोले “बहुत हो गया!”वार्ड नंबर 36 के पार्षद अजय गोड समेत बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और बोले:“लंबे समय से इस गंदे धंधे की वजह से पूरा इलाका बदनाम हो रहा था। बच्चों और परिवारों का जीना मुश्किल हो गया था।”अब लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसी जगहों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि दोबारा कोई ऐसी हिम्मत न करे। अब सवाल ये है…क्या ऐसे अवैध अड्डों पर पुलिस पहले से नजर रखेगी? या हर बार मोहल्ले वालों को ही आवाज उठानी पड़ेगी?

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!