शिक्षक कला व साहित्य अकादमी कोरबा का वार्षिक कैलेण्डर 2026 का विमोचन एवं सम्मान समारोह आयोजित, मंत्री लखन लाल देवांगन रहे मुख्य अतिथि !

कोरबा (समाचार मित्र न्यूज) सियान सदन घंटाघर चौक कोरबा में माननीय लखन लाल देवांगन वाणिज्य एवं उद्योग तथा श्रम एवं आबकारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में एवं माननीया सावित्री अजय कंवर सभापति वन समिति कोरबा के अध्यक्षता में, और विशिष्ट अतिथि भरत लहरे जी कार्यपालन अभियंता, रामहरि शराफ प्राचार्य डाइट कोरबा, अजय कंवर जी, श्रीमती मीना लहरे, नरेंद्र देवांगन, प्रकाश अग्रवाल, मिलाप बरेठ, राजेश राठौर, नरेंद्र पाटनवर, दिनेश वैष्णव, शैलेश सिंह सोमवंशी के आतिथ्य में माननीय लखनलाल देवांगन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के शुभ कर कमलों से शिक्षक कला व साहित्य अकादमी कोरबा का वार्षिक कैलेण्डर 2026 का विमोचन हुआ।
अकादमी के जिलाध्यक्ष डॉ. गीता देवी हिमधर ने बताया कि संयोजक व संस्थापक डॉ. शिवनारायण देवगन “आस” के मार्गदर्शन से कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्य एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं को माननीय मंत्री जी के हाथों सम्मानित किया गया।जिसमें श्री रामहरि शराफ प्राचार्य डाइट कोरबा,श्री गोपाल प्रसाद बंजारे प्राचार्य लाफा, डॉ. जगन्नाथ हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत प्राचार्य नवापारा को शिकसा श्रेष्ठ प्राचार्य से सम्मानित किया गया। बेदराम जाटवर, मनमोहन सिंह राठिया,दिनेश जोशी ,अमृता कंवर व्याख्याता।प्रिय दुबे राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका, गौरी शंकर महंत, अंजू सिंह सोमवंशी, गीता बंजारे, पार्वती जायसवाल, शकुंतला बंजारे, मनोज प्रधान, जगजीवन कैवर्त्य, सावित्री करियारे, पुसाऊ राम पात्रे,भोज सिंह राठिया, बालकृष्ण गुप्ता, विजेंद्र पाटले,गोपालकृष्ण सिंह सहित 40 शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षा दीप और 20 से अधिक लोगों को शिक्षा शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही माननीया सावित्री कंवर,विशिष्ट अतिथि माननीय अजय कंवर,श्री भरत लहरे कार्यपालन अभियंता,श्री राम हरि शराफ प्राचार्य ने कार्यक्रम के प्रथम सत्र को संबोधित कियाऔर अकादमी के कार्यों का प्रशंसा किए। अकादमी के संरक्षक श्री गोपाल प्रसाद बंजारे और अकादमी के निज सलाहकार डॉ.जगन्नाथ हिमधर ने अकादमी के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
सम्माननीय अतिथियों के द्वारा मां शारदे व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना,वंदना एवं राजगीत के समवेत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में शिकसा अकादमी के साहित्यकार साथियों के द्वारा स्वरचित कविता पाठ, गीत, नृत्य और लोकगीत के प्रस्तुति से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। आज नन्ही- नन्ही बालिकाओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी के हाथों डॉ. गीता देवी हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता एवं श्री रामनारायण प्रधान व्याख्याता एवं महासचिव शिकसा को “शिकसा श्रीसम्मान 2026” से नवाजा गया। माननीय लखन लाल देवांगन द्वारा अकादमी के प्रतिभाशाली शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी एवं अकादमी के लिए भवन देने के अकादमी के मांग पर प्राथमिकता से देने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेश माहेश्वरी, तीरथराम मिरि, रथराम, मंगलसिंह व अकादमी के पदाधिकारी व सदस्यगण का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन डॉ.गीता देवी हिमधर अध्यक्ष शिकसा,एवं मनोज प्रधान के द्वारा किया गया।राम नारायण प्रधान महासचिव शिकसा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। समस्त अतिथियों को अकादमी द्वारा गीता ज्ञान रत्न प्रतीक चिन्ह प्रदान करके आगामी वर्षों में अकादमी को अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु अनुरोध के साथ अपेक्षा की गई।
















































