
कोरबा/कटघोरा (समाचार मित्र) कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुतर्रा बस स्टैड के पास दो दिनो से लावरिस अवस्था में एक पड़े एक वरिष्ठ दिव्यांग बीमार व्यक्ति को सेवा संस्थान से जुड़े लोगों ने सहारा दिया। एस0जे0आर टीम द्वारा पुलिस वाहन 112 की मदद से कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया गया । कई दिनों से ठंड में बाहर रहने के कारण उसकी स्वास्थ्य काफ़ी खराब हो चुका था। समय पर बुजुर्ग दिव्यांग व्यक्ति को उपचार नहीं मिल सका और कई दिनो से अपने कपडो में ही मल-मूत्र का त्याग कर दिया था जिन्हे साफ सुथरा कर नहलाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा बी0एम0ओ कटघोरा के दिशा निर्दशन में हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग वालो के सहयोग से उनको बचाने का हर संभव प्रयत्न किया गया परंतु बुजुर्ग व्यक्ति को समय पर उपचार नहीं मिलने से बीमारी काफी बढ़ गया था जिससे उनको बचाया ना जा सका और उनका निधन हो गया। उक्त घटना की सूचना थाना कटघोरा को दी गई। बुजुर्ग के जेब से बिलासपुर का पता दर्शित आधार कार्ड मिलने पर उनके परिजनों को संपर्क कर बुलाया गया जिससे उनका परिचय मिलने पर शव को उनके परिजनों को सुपर्द कर दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, बी0एम0ओ श्रीमति कंवर के दिशा निदेशानुसार एस0जे0आर टीम के संस्थापक सेन्टी गर्ग के सहयोग से शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि सेवा संस्थान एस0जे0आर टीम द्वारा बिना किसी शासकीय अनुदान से विभिन्न सेवा प्रकल्पो में विविध सेवार्थ कार्यो का संचालन वर्षों से किया जाता है।