कोरबा जिले के लेखराम सोनवानी बने छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के निज सलाहकार।

छत्तीसगढ़ (समाचार मित्र) शासन के चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड रायपुर में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। बोर्ड के माननीय अध्यक्ष धुर्व कुमार मिर्धा (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) द्वारा विभागीय कार्यों के सुचारु संचालन, सामाजिक परामर्श, नीतिगत सुझाव एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों के प्रभावी निष्पादन हेतु लेखराम सोनवानी को बोर्ड का निज सलाहकार नियुक्त किया गया है।श्री लेखराम सोनवानी, निवासी ग्राम/पोस्ट फरसवानी, जिला कोरबा (छ.ग.), लंबे समय से संघ एवं भारतीय जनता पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने संगठन में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है, इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त होकर श्री सोनवानी रामपुर विधानसभा क्षेत्र के एक युवा एवं कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में उभरे हैं। इस नियुक्ति पर संगठन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति श्री सोनवानी ने आभार व्यक्त किया है। इस नए दायित्व के लिए भाजपा व सामाजिक संगठन के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश प्रेषित किए हैं।
