ChhattisgarhCrimeKorba

बड़ी ख़बर : कोरबा ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, 2.5 करोड़ का लालच बना काल, कुल 6 आरोपी गिरफ्तार, क्या था पूरा मामला जानें !

कोरबा (समाचार मित्र) उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की प्रारंभिक जांच को दिशा देते हुए बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन समेत तीनों मृतकों की मौत तंत्र-मंत्र से नहीं, बल्कि पतली रस्सी से गला घोंटने के कारण हुई थी।

इसके अलावा, जांच में जो महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं, वे इस प्रकार हैं…मृतक नीतीश के मुँह से और सुरेश साहू की जेब से नींबू मिला है, जो तंत्र-मंत्र की गतिविधि की ओर इशारा करता है। दुर्ग निवासी नीतीश के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। नीतीश के तांत्रिक के साथ घटनास्थल पर पहुंचने की बात सामने आई है। ढाई करोड़ के ‘डील’ का खूनी अंतपुलिस जांच में पता चला है कि यह पूरा हत्याकांड तंत्र-मंत्र की आड़ में ढाई करोड़ रुपये कमाने की लालच दे कर किया गया। बिलासपुर का तांत्रिक (बैगा) आशीष दास अपने तीन साथियों के साथ इस योजना को अंजाम देने कोरबा पहुंचा था। अमेरी, बिलासपुर निवासी अश्विनी कुर्रे ने खुलासा किया कि तांत्रिक को 5 लाख रुपये दिए जाने थे और बाकी पैसे बराबर हिस्सों में बांटे जाने थे। रात में स्क्रैप यार्ड में तीनों मृतकों – अशरफ मेमन, सुरेश साहू और नीतीश कुमार – को एक कमरे में बुलाया गया, उन्हें नींबू दिया गया, और रस्सी से एक घेरा बनाया गया। एक से डेढ़ घंटे बाद जब कमरा खोला गया, तो तीनों मृत पाए गए। 6 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरारकोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पूछताछ के बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। हालांकि, इस पूरे षड्यंत्र का मुख्य आरोपी, तांत्रिक आशीष दास, अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।पुलिस को संदेह है कि मुख्य आरोपी के पकड़े जाने पर और भी बड़े खुलासे हो सकते है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!