KorbaKartala

बरपाली-करतला परियोजना अधिकारी मुख्यालय से नदारत, जिला पंचायत सदस्य ने की शिकायत ।

कोरबा (समाचार मित्र) मुख्यालय में नहीं रहती महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजन अधिकारी जिससे काम काज हो प्रभावित हो रहा है। इस सम्बंध में जिला पंचायत कोरबा सभापति वन सामिति श्रीमती सावित्री अजय कँवर ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत एकीकृत बाल विकास बरपाली व करतला की परियोजना अधिकारी कीर्ति कुरियन जैन की शिकायत कोरबा कलेक्टर से की जिसमे उन्होंने लिखा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत ग्राम बरपाली और करतला के एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी कीर्ति कुरियन जैन का वर्तमान मुख्यालय बरपाली है। कीर्ति कुरियन जैन अपने मुख्यालय में निवास नहीं करतीं हैं और हमेशा अनुपस्थित रहती है जिससे परियोजना का कार्य और परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी का संचालन सही ढंग से नही हो पा रहा है।

परियोजना अधिकारी के द्वारा अपने कार्य को कार्यालय में अनुपस्थित रहकर मोबाईल के माध्यम से अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के द्वारा कराया जा रहा है। साथ ही परियोजना अधिकारी कीर्ति कुरियन जैन के मुख्यालय में कार्य दिवस के अधिकांश दिवस पर वह अनुपस्थित रहती हैं जिस कारण शासन के महत्वपूर्ण योजना के तहत गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बालिकाओं को सुविधा तथा लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। पत्र में आरोप है कि परियोजना अधिकारी कीर्ति कुरियन जैन हमेशा सप्ताह में एक-दो दिन कार्यालय आकर मुश्किल से 1-2 घंटा ही काम करती हैं जिससे योजना के तहत प्राप्त होने वाली लाभ व सुविधा से हितग्राहियों को वंचित होना पड़ रहा है। साथ ही परियोजना अधिकारी कीर्ति कुरियन जैन अपने अधिनस्थ कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाईल पर दिशा निर्देश देती हैं तथा उन पर समुचित ढंग से नियंत्रण व कार्य पर नियमित निगरानी नहीं किया जाता रहा है जिससे इस परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कार्य नियंत्रण के आभाव में मनमाने हो गये है। कहा जा सकता है कि जैसा उच्च अधिकारी वैसे उनके कर्मचारी सुपरवाइजर हो चुकें है। यदि इस कीर्ति कुरियन जैन के अनुपस्थिति पर तत्काल नियंत्रण व कार्यवाही नहीं किया गया तो शासन के महत्वपूर्ण योजना के लाभ से महिलाओं व बच्चों को और अधिक वंचित होना पड़ेगा। शिकाय पत्र की प्रतिलिपि महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय व विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को प्रेषित कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।

श्रीमती सावित्री अजय कंवर जिला पंचायत सदस्य 04 (शिकायतकर्ता)

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!