
कोरबा (समाचार मित्र) विद्या भारती की योजना अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर फरसवानी में सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम की मातृशक्ति की उपस्थिति मे सबसे पहले अतिथियों द्वारा भारत माता, सरस्वती माता, प्रणव अक्षर ओम, के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना किया गया सप्तशक्ति संगम के विभिन्न कार्यक्रमों को संपादित करते हुए प्रस्तावना से लेकर के प्रश्नोत्तरी कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण एवं महिलाओं का भारत के विकास में योगदान इन पर अलग-अलग वक्तव्य अतिथियों द्वारा दिया गया मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ज्योति बियार द्वारा पर्यावरण पर मातृशक्ति कैसे संरक्षण कर सकती है।

इस पर सरल एवं सटीक रूप से समझाया गया, वक्ता श्रीमती सुनीता तिवारी मितानिन संयोजक सेक्टर फरसवानी के द्वारा कुटुंब प्रबोधन परिवारिक दृष्टि को कैसा हो हमारी संस्कृति कैसी हो हम परिवार में कैसे रहें और हमारा राष्ट्र परिवार कैसे बने इस इस पर अपना अच्छा विचार रखा वक्ता श्रीमती दुर्गा टंडन बिहान योजना सक्रिय महिला के द्वारा भारत में महिलाओ का योगदान विषय पर अपनी बातों को स्पष्ट रखा अध्यक्षता कर रही श्रीमती सीमा राठौर पूर्व आचार्यॉ एवं ग्राम पंचायत फ़रसवानी उपसरपंच द्वारा संपूर्ण मातृशक्ति कैसी हो हमारे घर कैसे हो हम कैसे जागृत हो और राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें इस पर अपना विचार मातृशक्ति के समक्ष रखा इस कार्यक्रम में ग्राम के उन महिलाओं को भी सम्मानित किया जिन्होंने अपने जीवन में चुनौती पूर्ण जिया श्रीमती रामबाई जायसवाल जिन्होंने अपने पुत्र के लिए निरंतर प्रयास करते हुए आज उन्हें अच्छे शिक्षक के रूप में बनाया इसी तरह श्रीमती देवकुमारी राठौर ने अपने पुत्र को अपनी परिश्रम से देश की रक्षा के लिए आर्मी में भेजो वैसे ही कुटुंब प्रबोधन के अनुसार श्रीमती राधिका बाई कुम्हार को सम्मानित किया गया जिनके परिवार आज सम्मिलित हुआ संयुक्त परिवार इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुए रामायण, भागवत, एवं गृहणी से प्रश्न पूछे गए सही उत्तर देने वाले मातृशक्ति को प्रोत्साहित भी किया गया इस कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती उमेश्वरी श्रीवास सहसंयोजक सुषमा उपाध्याय व विद्यालय के प्रधानाचार्य क्रांति लाल कुम्हार एवं समस्त आचार्य दीदी एवं मातृ शक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
