Chhattisgarh

सर्व रविदास समाज छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने ‘लेखराम सोनवानी’, छत्तीसगढ़ में संगठन को मिला नया ऊर्जावान और सशक्त नेतृत्व ।

रायपुर (समाचार मित्र) सर्व रविदास समाज (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में 2 नवंबर 2025 को गुरुघासीदास प्लाज़ा, रायपुर में प्रदेश स्तरीय विशाल बैठक सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण आयोजन में “संत गुरु रविदास जी महाराज” के लाखों अनुयायी व सातों प्रमुख जातिगत घटकों के प्रतिनिधियों ने हजारों एवं बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की। सामूहिक सहमति के आधार पर प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई।नई कार्यकारिणी में कोरबा जिले के युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री लेखराम सोनवानी को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री सोनवानी लंबे समय से सामाजिक संगठनों, शासकीय एवं अर्धशासकीय परियोजनाओं के माध्यम से समाज सेवा में सक्रिय रहे हैं। विभिन्न मंचों पर उनकी कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता तथा समाज हित के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया गया है। वे पूर्व में भाजपा एवं संघ से जुड़कर भी समाज उन्नयन के कार्यों में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाते रहे हैं। इसी के साथ घोषित प्रमुख पदाधिकारीश्री विजय मेहरा — प्रदेश अध्यक्ष, सर्व रविदास समाज (छ.ग.), धनंजय रात्रे — प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, राधा रवि रानी — प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, एवं अन्य पदाधिकारी गठित हुए।सर्व रविदास समाज की नवगठित कार्यकारिणी को प्रदेशभर से लाखों अनुयायी, समाजजनों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कर दी हैं। नई टीम से समाज को और अधिक संगठित, सशक्त तथा जागरूक होने व नई दिशा मिलने की अपेक्षा है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!