ChhattisgarhNational

क्यों हुई बिलासपुर में ट्रेन से ट्रेन की टक्कर, रेलवे ने बताया दुर्घटना का कारण, मरने वालों की संख्या 11 पहुंची !

बिलासपुर (समाचार मित्र) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार (4 नवंबर) को हुए रेल हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है।

20 घायलों को 50-50 हज़ार रुपये का मुआवज़ा दिया गया है। भारतीय रेलवे ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए दुर्घटना के कारणों का खुलासा किया है।

सिंगलन जंप बना हादसे का कारण ।

रेलवे ने हादसे के बारे में अहम जानकारी साझा की है। बिलासपुर हादसे का कारण बताते हुए रेलवे ने कहा, “शुरुआती आकलन के अनुसार, डेमू (डीज़ल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन खतरनाक स्थिति में सिग्नल पार कर गई, जिससे यह हादसा हुआ।” कोरबा पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मेमू ट्रेन का पहला डिब्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बाकी डिब्बे अस्त-व्यस्त हो गए।

रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है

हादसे के बाद ट्रेन के डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद, डिब्बे के कई हिस्से रेलवे ट्रैक पर बिखर गए, लेकिन बचाव दल के पहुँचने के बाद, ट्रैक को साफ़ करने का काम तेज़ी से शुरू हुआ। इससे कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।

दुर्घटना से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आपातकालीन नंबर जारी

रेलवे ने कहा है कि दुर्घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। रेलवे बोर्ड ने कहा, “रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के स्तर पर घटना की गहन जाँच की जाएगी ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।” यात्रियों और उनके परिवारों की सहायता के लिए अलग-अलग आपातकालीन नंबर भी जारी किए गए हैं:

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
उसलापुर – 7777857338

बिलासपुर में हुई दुर्घटना के बाद, रेलवे ने कुछ ट्रेनें रद्द कर दी हैं। ट्रेन संख्या 68732, बिलासपुर-कोरबा मेमू लोकल ट्रेन, रद्द कर दी गई है। कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन संख्या 68731 को भी रद्द कर दिया गया है। बिलासपुर-रायपुर मेमू लोकल ट्रेन संख्या 68719 को भी रद्द कर दिया गया है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!