
कोरबा (समाचार मित्र) करतला जनपद क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति मिला है। क्षेत्र में विकास हेतु प्रतिबद्ध जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर एवं उपाध्यक्ष मनोज झा ने कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

मौहार में सीसीरोड़ निर्माण का भूमिपूजन ।
सर्वप्रथम ग्राम पंचायत पठियापाली के आश्रित ग्राम मौहार में जनपद निधि योजना से कुल 9 लाख रुपए के सीसीरोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान सरपंच श्रीमती त्रिवेणी कंवर, राकेश यादव, संतोष राठौर, उपसरपंच, पंचगण एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति भूमिपूजन कार्य संपन्न हुआ।
धमनागुड़ी में आंगनबाड़ी भवन निर्माण का भूमिपूजन ।
ग्राम पंचायत पठियापाली के एक और आश्रित ग्राम धमनागुड़ी में 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अति आवश्यकता आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन का जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर एवं जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा द्वारा भूमिपूजन किया।
गाड़ापाली में 15 लाख रुपए की लागत से बनेगा अतिरिक्त कक्ष।

ग्राम पंचायत गाड़ापाली में 15 लाख रुपए की लागत से सरपंच अजय कंवर, उपसरपंच पंचगण सहित ग्रामीणों के साथ माध्यमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन कार्य किया।
छात्रों के साथ किया मध्यान्ह भोजन, छात्राओं से पूछा स्कूल का हाल ।

इसी दौरान करतला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर एवं उपाध्यक्ष मनोज झा ने छात्रों के साथ बैठकर भोजन करके मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर ने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, पढ़ाई की गुणवत्ता आदि के विषय में पूछा। जनपद अध्यक्ष ने कहा कि करतला जनपद क्षेत्र में विकास कार्यों को समय सीमा के अंदर, गुणवत्तायुक्त पूरा करना चाहिए ताकि जनता को विकास कार्यों का लाभ जल्द से जल्द मिल सकें। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर अति आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने हेतु जनपद पंचायत करतला कार्यालय प्रतिबद्ध है।






