
कोरबा (समाचार मित्र) आज के आधुनिक समाज में, जब हम विकास और प्रगति की बात करते हैं, तो अपराधों की बढ़ती संख्या एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है। यह सिर्फ कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं, बल्कि समाज की नैतिक और सामाजिक गिरावट का भी संकेत है।
उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साजापानी में हुई वारदात !
क्या उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साजापानी में बीती रात्रि एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है? यह प्रश्न इसलिए उठा रहा है क्योंकि बताया जा रहा है कि ग्राम साजापानी निवासी शत्रुघन चौहान उम्र लगभग 52 वर्ष को गांव के एक व्यक्ति द्वारा डंडे से पीटकर मारा गया जिससे उसकी गंभीर चोंट लगा और उसकी मौत हो गई। शत्रुघन चौहान का शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर जाया गया है जहां उसकी मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई है इसका खुलासा हो सकेगा। ग्रामीणों के अनुसार बीती रात्रि गांव के व्यक्ति के साथ विवाद होना बताया जा रहा है यह भी बताया जा रहा है पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुका है फिलहाल मामले की जांच उरगा पुलिस कर रही है जल्द इसका खुलासा भी हो जाएगा।
