ChhattisgarhCrimeKorba

छत्तीसगढ़ के नेताओं एवं अधिकारियों के साथ अच्छा सम्बंध बताकर नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले राकेश तिवारी के खिलाफ़ 420 का एक और अपराध दर्ज ।

कोरबा (समाचार मित्र) अपने आप को छत्तीसगढ़ के बड़े बड़े मंत्रियों एवं अधिकारियों का ख़ास बताकर कई लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला ग्राम फरसवानी निवासी राकेश तिवारी के खिलाफ़ एक और अपराध दर्ज किया गया है। पूर्व में भी कुसमुंडा सहित अन्य थानों में कई लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में जेल दाखिल किया जा चुका हैं। ताज़ा मामला मरवाही जिले के एक महिला को छात्रावास अधीक्षक के पद पर नौकरी दिलाने का है। आवेदिका श्रीमती स्नेहलता शर्मा निवासी कुम्हारी के द्वारा थाना मरवाही में उपस्थित होकर लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी जिसका जांच हेतु श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मरवाही जांच के लिये अनुमति प्राप्त करने पश्चात शिकायत जांच किया गया । जो जांच दौरान आवेदिका का कथन, फोन पे के माध्य से पैसा ट्रांसफर किये गये का स्क्रीन शार्ट पेश किया । राकेश तिवारी निवासी फरसवानी जिला कोरबा के द्वारा आवेदिका को नौकरी लगवाने के नाम से दिनांक 10.06.2024 को आवेदिका से नगद रकम 1,00,000/- एवं फोन पे के माध्यम से 2,50,000/- रूपये कुल रकम 3,50,000 रूपये लेकर धोखाधडी करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्ष 2024 में आरोपी राकेश तिवारी मरवाही आया था तब प्रार्थीया का उसके साथ जान पहचान हुआ था। बातचीत के दौरान आरोपी राकेश तिवारी बोला था किअगर कोई काम होगा तो बताना मेरा उपर जान पहचान है तब वर्ष 2024 में छात्रावास अधीक्षक की नौकरी निकला था। आरोपी द्वारा छात्रावास अधीक्षक की नौकरी लगवा दूंगा कहकर प्रार्थीया को बोला गया और कुल 6 लाख रूपये लगेगा कहकर बताया गया। आरोपी द्वारा 3,50,000 रूपये जमा करना पड़ेगा कहकर प्रार्थीया के घर मरवाही थाना अंतर्गत कुम्हारी आया और नौकरी लगवाने के नाम से नगद 100000 रूपये ले लिया। उसके बाद फोन पे के माध्यम से 250000 रूपये दिया गया। वर्षों बीतने के बाद भी आज तक छात्रावास अधीक्षक का नौकरी नहीं लगवाया है तथा पैसा वापस मांगने पर पैसा वापस नहीं करने पर प्रार्थीया आरोपी के घर आई पर वह घर पर भी नही मिलता था। आरोपी राकेश तिवारी के द्वारा नौकरी लगवाने के नाम से 3,50,000 रूपये लेकर घोखाघडी किया है कहकर लिखित शिकायत पर मरवाही पुलिस ने आरोपी राकेश तिवारी के खिलाफ़ अपराध क्रमांक 93/2024 धारा 420 IPC भारतीय दण्ड संहिता के तहत अपराध दर्ज कर ग्राम फरसवानी से गिरफ़्तार किया गया जिसके बाद मरवाही पुलिस ने क्या कार्यवाही किया है इसका खुलासा नहीं किया है। जानकारी के अनुसार 19 अगस्त की शाम मरवाही पुलिस ने उसे गिरफ़्तार किया था।

मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों के साथ पहचान बताकर कइयों को ठगा

अवगत हो आरोपी राकेश तिवारी लंबे अरसे से अपने आस को कभी भाजपा का मुख्यमंत्री तो कभी कांग्रेस का आदमी बताकर दर्जनों लोगों को नौकरी लगाने, ट्रांसफर आदि का झांसा देकर लाखों करोड़ों रुपए की ठगी किया है जिसका कई थानों में चेक बाउंस के साथ धारा 420 IPC के तहत भी अपराध दर्ज है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!