
कोरबा (समाचार मित्र) फरसवानी सब स्टेशन से लगे ग्राम देवलापाठ में बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान है। विगत 2 दिनों से गांव में बिजली आपूर्ति ठप है जिससे परेशान ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझवार के मार्गदर्शन में शाम 5 बजे फरसवानी सब स्टेशन का घेराव कर दिया। दर्जनों की संख्या में आए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की सप्लाई फरसवानी सब स्टेशन से होता है जो महज 2 किलोमीटर ही दूर है उसके बाद भी कोई भी लाइन मैन या बिजली कर्मचारी द्वारा छोटे मोटे फाल्ट को भी समय पर बनाया नहीं जाता जिससे गांव में बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से स्थानीय लोग परेशान है।
उच्च अधिकारी नहीं लेते संज्ञान, कर्मचारी कर रहे मनमानी : नरेंद्र बिंझवार (सरपंच ग्राम पंचायत देवलापाठ)
ग्राम पंचायत देवलापाठ के सरपंच नरेंद्र बिंझवार एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष बरपाली ने बताया कि फरसवानी सब स्टेशन भगवान भरोसे चल रहा है जहां बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी का ध्यान नहीं रहता है। वही उच्च अधिकारियों को बार बार बोलने के बाद भी इस समस्या को लेकर संज्ञान नहीं ले रहे है। श्री बिंझवार ने बताया कि अगर समस्या का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो सैकड़ों की संख्या ग्रामीण जिला कार्यालय का घेरा करने को मजबूर होंगे।